Search

लातेहारः जिले में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा दिया जायेगा- डीसी

Latehar : लातेहार डीसी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की बैठक की. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लातेहार जिले में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा दिया जाएगा. इस योजना को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दास्त  नहीं की जायेगी. उन्होंने आयुष्मान भारत स्कैन एंड शेयर मॉड्यूल को शत प्रतिाशत करने का निर्देश दिया. ई-प्रिस्क्रिप्शन मॉड्यूल को डेंटल  ओपीडी के साथ-साथ जेनरल ओपीडी में भी पूर्ण रूप से चालू करने की बात कही.

डीसी ने कहा कि सदर अस्पताल में दिन के तीन बजे के बाद स्कैन & शेयर मॉड्यूल की संख्या काफी कम हो जाती है. इसे शत प्रतिशत करवाना जरूरी है. उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटर को स्पमष्टीिकरण जारी किया. कहा कि अगली बैठक की रिपोर्ट में तीन बजे के बाद स्कैन & शेयर मॉड्यूल 80 प्रतिशत नहीं पाया गया तो संबंधित ऑपरेटर का वेतन रोक दें.  बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन लातेहार अवधेश कुमार सिंह, गोपनीय पदाधिकारी श्रेयांस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चन्दन, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, डॉ रुद्र वर्मा, मिनी रानी, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग गौरव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp