Search

लातेहार: मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बत्तख चूजा का वितरण

Latehar: मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत  लातेहार जिले के विभिन्न पंचायतों में बत्तख चूजों का वितरण किया गया. जिला पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 29 लाभार्थियों को बत्तख के चूजे उपलब्ध कराए गए. पंचायत स्तर पर चयनित लाभार्थियों को 90 प्रतिशत अनुदान पर बत्तख के चूजे दिये गये. इससे उन्हें अंडा और मांस उत्पादन के माध्यम से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकेगा. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरेंद्र पाल भगत ने बताया कि यह योजना खासकर महिला स्वयं सहायता समूहों और छोटे किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. वितरण कार्यक्रम के दौरान पशु चिकित्सकों द्वारा चूजों के रखरखाव और देखभाल के बारे में आवश्यक जानकारी भी दी गई. मौके पर शल्य चिकित्सक डॉ रवि नंदन व प्रधान सहायक राजकुमार व पंचायत समिति सदस्‍य पांडेपूरा मौजद थे. ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम उनके लिए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक बड़ा अवसर है. माना जाता है कि इस योजना से पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. इसे भी पढ़ें – UPSC">https://lagatar.in/upsc-cse-2025-result-released-shakti-dubey-of-prayagraj-secured-air-1/">UPSC

CSE 2025 का रिजल्ट जारी, प्रयागराज की शक्ति दुबे ने AIR-1 किया हासिल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp