Latehar: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा अयोध्या से लाये गये पूजित अक्षत का वितरण लातेहार जिले में किया जा रहा है. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. इसे लेकर पूरे देश में अयोध्या से लाये गये पूजित अक्षत का वितरण कर समारोह में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की जा रही है. लातेहार में भी विहिप, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष श्याम किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में अयोध्या से लाये गये पूजित अक्षत का वितरण किया जा रहा है. इस दौरान लोगों को अक्षत दे कर श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना और संध्या में दीप जलाने की अपील की जा रही है. सोमवार को सुकन्या देवी और अन्य महिलाओं ने गिजनियातंड़ और बाईपास चौक पर अक्षत का वितरण किया.
इसे भी पढ़ें-रांची: पत्रकार को धमकी देने के केस में योगेन्द्र तिवारी को मिली बेल, 164 का बयान दर्ज
22 जनवरी को निकाली जायेगी शोभा यात्रा
जिला अध्यक्ष श्याम किशोर अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर एक बजे से शहर के अमवाटीकर हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से हो कर शहर के थाना चौक के मनोकामना सिद्धि हनुमान मंदिर पहुंचेगी. यहां संध्या में आरती व महा प्रसाद का वितरण किया जायेगा. आयोजन की तैयारी एवं सफलता के लिए जिला मंत्री संजय तिवारी के अलावा बजरंग दल के विशाल विश्वकर्मा, निर्मल कुमार, हितेश राज, ऋषभ राज, रवि कुमार, मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी की जिला संयोजक कंचन शौंडिक, अंकिता विश्वकर्मा, स्वाति कुमारी, पूजा कुमारी, कोमल ठाकुर, जया कुमारी, नमिता कुमारी, पल्लवी कुमारी व अंजली कुमारी समेत कई लोग दिन रात लगे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-लातेहार : चेतावनी के बाद भी सड़कों पर लावारिस घूम रहे मवेशी