Latehar: होली पर्व को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. बाजार के विभिन्न दुकानों एवं सड़कों में स्टॉल लगाकर बम व पटाखे बेचने वालों के यहां छापामारी की जा रही है तो दूसरी ओर होली में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री रोकने के लिए मिष्ठान प्रतिष्ठानों में भी जांच की जा रही है. पिछले दिनो गढ़वा में अवैध से पटाखे बेच रहे दुकानों में आग लग लाने की घटना से सबक लेते हुए लातेहार जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है.
उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर शहर में अवैध से पटाखे बेच रहे दुकानों में अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एसओई बालिका विद्यालय के सामने पटाखे बेच रहे कई दुकानों में छापामारी की गयी. एसडीओ रजक ने बताया कि बिना लाइसेंस लिए पटाखे बेचने वाले दुकानों में छापामारी की गयी है. कहा कि जिन्हें भी पटाखे बेचने हैं वे सक्षम पदाधिकारी से लाइसेंस ले लें, उसी के बाद शहर मे पटाखें बेचें. उन्होंने बताया कि इस छापामारी में विभिन्न प्रतिष्ठानों से तकरीबन एक ट्रक पटाखे जब्त किये गये हैं.
वहीं गुरुवार को ही नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मिष्ठान दुकानों में नगर पंचायत की टीम पहुंची. उन्होने जांच के लिए मिठाइयों का सैंपल उठाया. सैंपल को लेबोरेट्री में जांच के लिए भेजा जायेगा. नगर पंचायत की टीम ने थाना चौक के माही स्वीट्स, पवन होटल, बस स्टैंड के उपहार स्वीट्स व दीपक स्वीट्स इत्यादि मिठाइयों की प्रतिष्ठानों में जाकर मिठाइयों की जांच की. टीम में नगर प्रबंधक राज कुमार वर्मा, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर अजीत कुमार व सेनेटरी सुपरवाइजर अशफाक अंसारी आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – तमिलनाडु : भाषा विवाद के बीच स्टालिन सरकार ने बजट से हटाया ₹ का सिंबल, ரூ सिंबल से रिप्लेस किया
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3