Latehar : लातेहार जिला अधविक्ताघ संघ का चुनाव (सत्र 2025-27) 26 जुलाई को होगा. चुनाव अधिकारी अनिल कुमार ठाकुर, संतोष रंजन व गणेश प्रसाद ने बताया कि नामांकन फॉर्म की बिक्री 16 को शुरू हुई. पहले दिन कुल 13 नामांकन फॉर्म की बिक्री हुई और सात अभ्य6र्थियों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्र की बिक्री 17 जुलाई को भी होगी.
पहले दिन नामांकन दाखिल करने वालों में अध्यक्ष पद के लिए राजमणी प्रसाद, सचिव पद के लिए संजय कुमार, कोषाध्यक्ष के लिए धीरेंद्र शुक्लार, संयुक्त सचिव (प्रशासनिक) पद के लिए बनवारी प्रसाद व मनोज कुमार गुप्ता, सहायक कोषाध्येक्ष पद के लिए विवेक कुमार गुप्तार व कार्यकारिणी सदस्या के लिए सविता साहू का नाम शामिल हैं.