Latehar: लातेहार जिला के विभिन्न इलाकों में जागरुकता अभियान चलाया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज अखिल कुमार व सचिव स्वाति विजय उपाध्याय के निर्देश पर पीएलवी इंद्रनाथ प्रसाद ने महुआडांड़ के लोगों को कई मुद्दों पर जागरुक किया. इस दौरान ग्रामीणों को कानून की बुनियादी जानकारी दी गई. उन्होंने बाल विवाह, बाल श्रम, डायन-बिसाही, मानव तस्करी उन्मूलन के लिए बनाये गये कानूनों की जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों से नशा नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पान, गुटखा और तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-in-sikidiki-village-the-husband-seriously-injured-his-wife-by-hitting-her-with-a-stick-and-an-axe/">चक्रधरपुर
: सिकीदीकी गांव में पति ने पत्नी को डंडे व कुल्हाड़ी में मारकर गंभीर रूप से किया घायल [wpse_comments_template]
लातेहार : जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने ग्रामीणों को किया जागरुक

Leave a Comment