Search

जैक 10वीं के रिजल्‍ट में लातेहार जिले का राज्य में चौथा स्‍थान

Latehar : जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लातेहार जिले के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस बार जिले का रिजल्‍ट पिछले साल से बेहतर है. पिछले साल लातेहार जिले का रिजल्‍ट 93.259 प्रतिशत था, जबकि इस बार 96.268 प्रतिशत है.10वीं के रिजल्ट में लातेहार जिला पूरे राज्य में चौथे स्थान पर रहा. जिले के 96.268 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. 97.83 प्रतिशत रिजल्ट के साथ कोडरमा जिला पहले स्थान पर रहा. जबकि पाकुड़ (96.83%) के साथ दूसरे व  जामताड़ा (96.33%) तीसरे स्‍थान पर रहा. इस वर्ष लातेहार जिले के कुल 11187 परीक्षार्थियों ने निबंधन कराया था जिसमें 111222 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इनमें 10707 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. इनमें प्रथम श्रेणी में 5688, द्वितीय श्रेणी में 4683 और तृतीय श्रेणी में 336 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. [caption id="attachment_1051907" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/जैक-लाते-2-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> सेकेंड जिला टॉपर आलिया तब्‍बसुम[/caption] बारियातू की नेहा रानी बनी जिला टॉपर इस बार 10वीं की परीक्षा में जिले के प्रोजेक्‍ट उच्‍च विद्यालय बारियातू की नेहा रानी सर्वाधकि 96.6 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनी हैं. वहीं, प्रोजेक्‍ट उच्‍च विद्यालय सासंग की आलिया तब्‍बसूम 96.4  प्रतिशत अंक के साथ दूसरे और उत्‍क्रमित उच्‍च विद्यालय बालुमाथ की बुलबुल 96.2 अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर रही. [caption id="attachment_1051908" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/जैक-लाते-3-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> थर्ड जिला टॉपर बुलबुल का मुंह मीठा कराते परिजन[/caption] इन्होंने बनाई टॉप टेन में जगह सरस्‍वती विद्या मंदिर लातेहार की कुमारी कोमल सिंह 96 प्रतिशत, उत्‍क्रमित उच्‍च विद्यालय सरइडीह बरवाडीह की चंदा कुमारी 95.2 प्रतिशत, प्रोजेक्‍ट बालिका उच्‍च विद्यालय बालुमाथ की श्रुति 95 प्रतिशत, सरस्‍वती विद्या मंदिर लातेहार की प्राची गुप्‍ता 95 प्रतिशत, शौर्य राज 94.8 प्रतिशत, हामिया खातून 94.8 प्रतिशत व शीतल कुमारी 94.8 प्रतिशत, प्रोजक्‍ट हाई स्‍कूल सांसग की सिंपी कुमारी 96.6 प्रतिशत, लातेहार सरस्‍वती विद्या मंदिर की दीपा रानी 94.6 प्रतिशत, श्रेया कुमारी 94.6 प्रतिशत, कृष राज 94.2 प्रतिशत व माही कुमारी 94.2 प्रतिशत, उत्‍क्रमित उच्‍च विद्यालय हेरहंज के नमन कुमार व सरस्‍वती विद्या मंदिर के दिव्‍य सिंह ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp