alt="" width="272" height="181" /> सेकेंड जिला टॉपर आलिया तब्बसुम[/caption] बारियातू की नेहा रानी बनी जिला टॉपर इस बार 10वीं की परीक्षा में जिले के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बारियातू की नेहा रानी सर्वाधकि 96.6 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनी हैं. वहीं, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सासंग की आलिया तब्बसूम 96.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे और उत्क्रमित उच्च विद्यालय बालुमाथ की बुलबुल 96.2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही. [caption id="attachment_1051908" align="aligncenter" width="272"]
alt="" width="272" height="181" /> थर्ड जिला टॉपर बुलबुल का मुंह मीठा कराते परिजन[/caption] इन्होंने बनाई टॉप टेन में जगह सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार की कुमारी कोमल सिंह 96 प्रतिशत, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरइडीह बरवाडीह की चंदा कुमारी 95.2 प्रतिशत, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बालुमाथ की श्रुति 95 प्रतिशत, सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार की प्राची गुप्ता 95 प्रतिशत, शौर्य राज 94.8 प्रतिशत, हामिया खातून 94.8 प्रतिशत व शीतल कुमारी 94.8 प्रतिशत, प्रोजक्ट हाई स्कूल सांसग की सिंपी कुमारी 96.6 प्रतिशत, लातेहार सरस्वती विद्या मंदिर की दीपा रानी 94.6 प्रतिशत, श्रेया कुमारी 94.6 प्रतिशत, कृष राज 94.2 प्रतिशत व माही कुमारी 94.2 प्रतिशत, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेरहंज के नमन कुमार व सरस्वती विद्या मंदिर के दिव्य सिंह ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है.
Leave a Comment