Search

लातेहारः डीएमओ ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर किए जब्त

Latehar : लातेहार के जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) नदीम सैफी ने गुरुवार को अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया है. डीएमओ ने बताया कि बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित मुरपा मोड, बाजार टांड व झारखंड ढाबा के समीप अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. ट्रैक्टर चालकों ने जो चालान प्रस्तुत किया उसमें यह बात सामने आई कि एक ही चलान पर कई बार बालू का उठाव किया गया.

 पकड़े गए दो ट्रैक्टर पर नंबर अंकित नहीं था. अन्य दो ट्रेक्टर जेएच 19ई6742 और जेएच 08यू 8586 में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित है. जिला खनन पदाधिकारी नदीम सैफी ने पकड़े गए ट्रैक्टर को जब्त कर बालूमाथ थाना को सुपुर्द कर दिया है. डीएमओ की इस कार्रवाई से  बालू तस्करों में हड़कंप है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp