Latehar : रांची- मेदिनीनगर मार्ग एनएच-75 पर चंदवा थाना क्षेत्र के रेलवे कटपुलिया के समीप गुरुवार की रात एक दर्जन से अधिक वाहनों में लूटपाट की गई. गढ़वा जिले के जेएमएम के एक वरिष्ठ नेता भी लूटपाट के शिकार हुए हैं. वे रांची जा रहे थे. उनकी गाड़ी पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इधर, लूट की सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक मदन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पहुंची. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया. तीन राउंड गोली भी चलायी.
गैस लदे वाहन के चालक से पांच हजार रुपये लूट लिये
एक गैस लदे वाहन के चालक अमरेंद्र राय ने बताया कि उनकी गाड़ी उक्त स्थान पर ब्रेकडाउन थी. इसी क्रम में चंदवा की ओर से तीन लुटेरे पहुंचे. डंडे से उनकी पिटाई शुरू कर दी. लुटेरों ने उनके पास से करीब पांच हजार रुपये लूट लिये. इसी स्थान पर दोनों ओर से आ रहे वाहनों को लुटेरों ने रुकवाया. चालक ने बताया कि मालवाहक ट्रक, कार के अलावे बाइक सवारों से भी लूटपाट की गई है.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/ed-raids-35-locations-from-hyderabad-to-punjab-in-delhi-liquor-scam/">दिल्ली
शराब घोटाले में हैदराबाद से पंजाब तक 35 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी [wpse_comments_template]
शराब घोटाले में हैदराबाद से पंजाब तक 35 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment