Latehar: शहर के गिजनियाटांड़ में शहरी जलापूर्ति के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है. यहां औरंगा नदी से पानी लेकर स्टोर किया जाता है. फिर ट्रीटमेंट कर पूरे शहर में आपूर्ति की जाती है. दीगर बात यह है कि जहां पर पंपू कल स्थापित है वहां से ट्रैक्टरों के द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव किया जाता है. नियमित बालू का उठाव किये जाने से वहां जल स्तर काफी नीचे चला गया है, ऐसे में पेयजल आपूर्ति सेवा प्रभावित हो रहा है. इस ओर न तो खनन विभाग और ना ही पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान है. इस कारण ट्रेक्टर चालकों की मनमानी बढ़ गयी है. अहले सुबह से ही यहां ट्रैक्टर से बालू का अवैध उठाव व परिवहन शुरू हो जाता है. एक तो पड़ रही प्रचंड गरमी के कारण औरंगा नदी का जल स्तर काफी नीचे चला गया है उपर से अवैध रूप से ट्रैक्टर से बालू का उठाव करने से यहां हालात काफी भयावह हो गया है. जबकि यहां बालू घाट भी नहीं है, बावजूद यहां से नियमित बालू का उठाव किया जाता है.
इसे भी पढ़ें-घाटशिला : मॉडल स्कूल की निवेदिता विज्ञान में 432 अंक लाकर बनी टॉपर
[wpse_comments_template]