Search

लातेहार : सीसीएल की मगध कोलियरी में हाइवा के धक्के से चालक की मौत

Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ में सीसीएल की मगध कोलियरी में तेज रफ्तार हाइवा के धक्के से एक हाइवा चालक की मौत हो गई. मृत हाइवा चालक की पहचान पुनीत राम (45 वर्ष) के रूप में हुई. वह सिमरिया निवासी प्रसाद राम का पुत्र था. वह मगध कोलियरी में हाइवा चलाने का काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की अहले सुबह पुनीत राम हाइवा में कोयला लोड करने के बाद वाहन से नीचे उतरा था. इसी दौरान किसी दूसरे हाइवा ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर लिया. घटना की जानकारी पाकर कई हाइवा चालकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. सड़क जाम होने से सीसीएल का ट्रांसपोटिंग कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. यह भी पढ़ें : केंद्र">https://lagatar.in/issue-dues-of-rs-1-36-lakh-crore-on-center-was-raised-in-assembly-question-and-answer-between-finance-minister-and-saryu-rai/">केंद्र

पर 1.36 लाख करोड़ के बकाये का मामला विधानसभा में उठा, वित्त मंत्री व सरयू राय के बीच सवाल-जवाब
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp