Latehar : लातेहार के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) उमेश मंडल ने जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. अभियान का मुख्या उदेश्य जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकना था. अभियान के दौरान बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले चालकों की विशेष जांच की गयी. वाहनों के कागजात, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस की भी गहनता से जांच की गई. कुल 18 वाहनों की जांच की गयी. इनमें से छह वाहनों का चालान काटा गया और एक वाहन जब्तु किया गया. अभियान के दौरान वाहन चालकों से 76500 रुपये जुर्माना वसूला गया.
डीटीओ उमेश मंडल ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से यातायाता नियमों का पालन करने की अपील की. कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनायें यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण ही होती हैं. इस तरह के अभियान से न केवल सड़क सुरक्षा में सुधार होगा, बल्कि लोगों में यातायात नियमों के प्रति गंभीरता भी बढ़ेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment