Search

लातेहार: डीटीओ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

Latehar: जिला परिवहन विभाग ने शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया. डीसी के निर्देश पर परिवहन कर्मियों ने थाना के मुख्य द्वार के पास हेलमेट व ड्रिंक एन ड्राइव के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जांच के दौरान बिना हेलमेट व कागजात के परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की गई. जांच में कई वाहन चालक बिना हेलमेट व कागजात के पकड़े गए.

11500 रुपए वसूले गये

उन वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया. विभिन्न वाहन चालकों से कुल 11500 रुपए वसूले गये. जांच कर्मियों ने बताया कि यह अभियान अभी जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से हेलमेट व वाहन से संबंधित कागजात साथ लेकर चलने की अपील की. मौके पर परिवहन विभाग के ऋषि कुमार और रजनीकांत कुमार समेत सहायक पुलिस के जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- 1">https://lagatar.in/the-grand-premiere-of-bigg-boss-16-will-be-held-from-october-1-salman-will-start-shooting-for-the-promo-in-september/">1

अक्टूबर से होगा बिग बॉस 16 का ग्रैंड प्रीमियर, सलमान सितंबर में शुरू करेंगे प्रोमो की शूटिंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp