Latehar : लातेहार जिला में डीसी भोर सिंह यादव के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में बालूमाथ थाना क्षेत्र में गुरूवार की रात वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान वाहन संख्या (जेएच 01ईजेड-1707), (एनएल 01क्यू-4159) एवं (जेएच 02बीएल-6737) को जांच के लिए रूकवाया गया और कागजातों की जांच की गई. जिसमे पाया गया कि ई -परिवहन चलान की समय अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी इन ट्रकों से कोयला ले जाया जा रहा है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 89 एमटी कोयले लदे तीनों ट्रकों को जब्त किया गया.
अवैध कारोबार में संलिप्त जाएंगे जेल- आनंद कुमार
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि जिले में अवैध कोयला खनन परिवहन या भंडारण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी व वाहनों की जांच की जा रही है. डीएमओ ने किसी भी कीमत पर जिले में अवैध खनन भंडारण या परिवहन नहीं होने देने की बात कही.
इसे भी पढ़ें: अमित शाह 29 मई को हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर का दौरा करेंगे, जातीय संघर्ष का समाधान तलाशेंगे



