Latehar: देवी मंडप बाजारटांड़, मनिका में शनिवार की रात दुगोला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजद के विधानसभा प्रभारी गिरजानंदन सिंह उर्फगिरी, प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी, जिला परिषद सदस्य पश्चिमी बलवंत सिंह, राजद नेता जितेंद्र प्रसाद यादव व भाजपा नेता छोटू राजा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर गिरजानंदन सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से एक नयी ताजगी और स्फूर्ति आती है. ऐसे आयोजनों से समाज में सौहार्द बढ़ता है और वैमनष्यता घटती है.
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्र में होते रहना चाहिए, इससे लोगों को इस तनाव भरी जिंदगी में स्वस्थ्य मनोरंजन होता है. कार्यक्रम में लेस्लीगंज, पलामू के व्यास राजमुनी राम और सतबरवा के व्यास सुरेंद्र पाठक के बीच मुकाबला हुआ. इसका लोगों ने जमकर आनंद उठाया. वहीं कई लोग तो झूमते नजर आये.
मौके पर डॉ राजेंद्र भारती, प्रमोद भारती, अभिषेक भारती,आनंद बाबा, अखिलेश पाठक, राजदेव मांझी, गोलू कुमार, बजरंगी, सत्यम, मिथिलेश पासवान व बिक्की कुमार आदि उपिस्थत थे.
इसे भी पढ़ें –JSSC ने जारी किया पंचायत सचिव भर्ती का रिजल्टः 1633 अभ्यर्थी सफल