Latehar: डीआईजी, पलामू वाईएस रमेश ने लातेहार थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया है. दुलारी चौड़े को सदर थाना प्रभारी बनाया गया है. शुक्रवार की शाम ही नवनियुक्त थाना प्रभारी दुलारी चौड़े ने पदभार ग्रहण कर लिया. इसकी पुष्टि लातेहार एसपी कुमार गौरव ने की है.
सूचना है कि गुरुवार की रात सदर थाना क्षेत्र के उलगड़ा गांव में पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी बाल गोविंद प्रसाद कि उग्रवादियों द्वारा हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पलामू डीआईजी ने उक्त कार्रवाई की है. पलामू डीआईजी की कार्रवाई से जिले के अन्य पुलिस पदाधिकारी में हड़कंप मचा है. बता दें कि विगत कई महीनों से लातेहार जिलों में आपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि आई है. पुलिस इन घटनाओ को रोकने में नाकाम साबित हुई है.
नवनियुक्त थाना प्रभारी दुलारी चौड़े ने योगदान देने के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बताया कि लातेहार थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके अलावा पुलिस व आम जनता के बीच की दूरी को कम करना है. शांति व्यवस्था बनाये रखने की पूरी कोशिश की जाएगी. इन चुनौतियों से निपटने के लिए लोगों का सहयोग अपेक्षित है. पुलिस सेवा के लिए सदैव तप्तर है.
इसे भी पढ़ें – डॉ मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने मुखाग्नि दी