Latehar : शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में इस वर्ष दुर्गा पूजा धुमधाम से मनायी जायेगी. दुर्गा पूजा की तैयारी एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए संरक्षक त्रिभुवन पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया. समिति का अध्यक्ष रंजीत कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुमार व सतीष कुमार, सचिव रविंद्र प्रजापति व कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह को बनाया गया. श्री पांडेय ने बताया कि 26 सितंबर को कलशों की स्थापना की जायेगी. तीन अक्टूबर की अपराह्न 4:59 बजे अष्टमी की संधि पूजा होगी. जबकि पांच अगस्त को प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा. बैठक में दुर्गा पूजा में मंच सजावट, प्रतिमा, साउंड व लाईट व अन्य साज-सज्जा के लिए दायित्वों का बंटवारा किया गया. इसके अलावा बैठक में मंदिर समिति का बैंक खाता खोलने, सीसीटीवी को दुरूस्त करने व हॉल में एलइडी टीवी लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में शशिभूषण पांडेय, बद्री प्रसाद, आशीष टैगोर, विवेक शुक्ला, संतोष कुमार दुबे, संजय प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, प्रदीप प्रसाद, आकाश जायसवाल उपिस्थत थे. बैठक के बाद मंदिर परिसर के उपरी तल्ले के कमरों एवं हॉल का निरीक्षण सदस्यों के द्वारा किया गया. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/adityapur-newlywed-durga-puja-committee-did-bhoomipujan-for-the-construction-of-the-pandal/">धनबाद
: हाइवा की टक्कर में मृत खलासी के आश्रित को मिलेगा 4 लाख मुआवजा [wpse_comments_template]
लातेहार : धुमधाम से मनायी जायेगी दुर्गा पूजा, तैयारी एवं कार्यक्रमों को लेकर हुई बैठक

Leave a Comment