Search

लातेहार : वैष्णव दुर्गा मंदिर में धूमधाम से मनाई जायेगी दुर्गा पूजा, बैठक में फैसला

Latehar:  शहर के कारगिल पार्क के पास अविस्थत श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी जायेगी. दुर्गा पूजा के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने और अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए मंदिर के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. संरक्षक विनोद कुमार साहु की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश प्रसाद गुप्ता उर्फ भोला ने कहा कि दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी जायेगी. उन्होंने पूजा के सफल आयोजन में सामूहिक भागीदार की अपील की. बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय किया गया और दायित्वों का बंटवारा किया गया. प्रतिमा निर्माण, मंच सजावट, पूजन व प्रसाद तथा विसर्जन तक के लिए दायित्वों का बंटवारा हुआ. पूरी निष्ठा से दायित्वों के निवर्हन करने की अपील की गयी. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-dharna-demonstration-at-jantar-mantar-to-include-ho-language-in-the-eighth-schedule/">चाईबासा

: हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन

आय-व्यय का ब्यौरा पुस्तुत

बैठक में सचिव आशीष टैगोर ने मंदिर के उपरी तल्ले में अविस्थत विवाह मंडप व कमरो से प्राप्त आय व व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया. उन्होंने मंदिर के उपरी तल्ले के कमरों को व्यविस्थत करने का प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा. इस पर समिति ने प्रत्येक कमरों में कुर्सी-टेबुल, इन्वर्टर से बिजली, नया गद्दा व तकिया आदि लगाने का प्रस्ताव पारित किया. बैठक में मंदिर के उपरी तल्ले के दो सीढि़यों मे गेट लगाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक मे मंदिर समिति के उपाध्यक्ष कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, रंजीत कुमार, राजीव कुमार, सतीष कुमार, दीपक विश्वकर्मा, संजय कुमार गुड्डू, आकाश जायसवाल, धनेश्वर प्रसाद व वीरनाथ प्रजापति आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-visually-impaired-girls-are-learning-self-defense-tricks-they-said-they-dont-feel-fear-anymore/">हजारीबाग

: दृष्टि बाधित बच्चियां सीख रहीं आत्मरक्षा के गुर, बोलीं- अब नहीं लगता डर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp