ACB ने विशेष भू अर्जन कार्यालय में बड़ा बाबू को घूस लेते किया गिरफ्तार)
तुबेद कोलियरी को सही ढंग से संचालित कर रहा डीवीसी
अधिवक्ता सुनील कुमार ने संबोधित करते हुए डीवीसी के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि डीवीसी संचालित तुबेद कोल माइन खुलने से क्षेत्र में समृदिध आयी है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी तुबेद कोलियरी संचालित करने के लिए कई कंपनियां आयीं. लेकिन सफल नहीं हो पायी. लेकिन डीवीसी ने इसे सफल कर दिखाया है. आज तुबेद कोल माइन से कोयले का उत्खनन व परिवहन हो रहा है. इसे भी पढ़ें : लालपुर-कोकर">https://lagatar.in/lalpur-kokar-road-is-jammed-vehicles-crawling-for-two-hours/">लालपुर-कोकररोड तक लगा है जाम, दो घंटे से रेंग रहीं गाड़ियां
स्थापना दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया
मंच का संचालन डीवीसी के उप प्रबधंक (मानव संसाधन) रवि प्रकाश तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कि आज से 76 वर्ष पूर्व डीवीसी की स्थापना हुई थी. तब से डीवीसी सामाजिक सरोकार के प्रति पूरी तरह कटिबद्ध है. मौके पर पर सीनियर मैनेजर दीपक कुमार, मनोज कुमार, मेडिकल आफिसर डा अलका लकड़ा, जय प्रकाश, राहुल कुमार, अमीत चक्रपानी, उमेश यादव व डेवलेक्टो कंपनी के बलराम पांडेय व विद्युत बेलथोरिया आदि मौजूद रहे. इससे पहले डीवीसी एवं डेवलेक्टो कंपनी के अधिकारियों ने पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. इसे भी पढ़ें : आजसू">https://lagatar.in/ajsu-student-union-locked-the-gate-of-ranchi-university/">आजसूछात्र संघ ने रांची यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर ताला जड़ा, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी [wpse_comments_template]
Leave a Comment