महुआडांड़ : एसडीओ-एसडीपीओ, बीडीओ समेत कई पदाधिकारियों ने दी मुबारकबाद
महुआडांड़ के स्थानीय जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद, मदीना मस्जिद में सुबह 7:30 ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी. जामा मस्जिद में मुफ्ती शब्बर साहब, गौशिया मस्जिद में कारी सैयद मनौव्वर साहब एवं मदीना मस्जिद में मुफ्ती अतीक उर रहमान साहब के द्वारा ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई गई. नमाज के फौरन बाद देश व दुनिया में अमन व शांति के लिए दुआ की गयी. लोगों ने एक-दूसरे से मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. महुआंड़ाड थाना प्रभारी आशुतोष यादव के निर्देश पर जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद एवं मदीना मस्जिद के बाहर नमाज के वक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. एसडीओ नित निखिल सुरीन, एसडीपीओ राजेश कुजूर, बीडीओ अमरेन डांग, सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान, थाना प्रभारी आशुतोष यादव के अलावा प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, उप प्रमुख अभय मिंज, मुखिया प्रमिला मिंज, जिला बीस सूत्री सदस्य मो. मुस्तकीम, मजहर खान, खुर्शीद आलम, शहजाद आलम आदि ने ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-4-more-buses-parked-at-khadgarha-bus-stand-caught-fire-total-9-buses-burnt-chaos/">रांची: खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी 4 और बसों में लगी आग, कुल 9 बसें जलीं, अफरा-तफरी [wpse_comments_template]
Leave a Comment