Search

लातेहार : मस्जिदों में अदा की गयी ईद उल अजहा की नमाज, लोगों ने एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

Latehar : जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में ईद -उल-अजहा (बकरीद) का पर्व पारंपरिक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बकरीद को लेकर सुबह से ही शहरी एवं ग्रामीणों क्षेत्रों में चहलकदमी देखी जा रही थी. विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम धर्म के लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. शहर के अंबाकोठी स्थित जामा मस्जिद में सुबह नौ बजे ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी. इसके अलावा अमवाटीकर, करकट, डुरुआ, नावागढ़, धनकारा, सरयु, पोचरा, इचाक आदि ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी. सेवानिवृत शिक्षक एस चिश्ती ने बताया कि आज के ही दिन हजरत इब्राहिम स्वपन में खुदा के दिये गये आदेश पर अपने प्रिय पुत्र के बलिदान के लिए सहर्ष तैयार हो गये थे. अल्लाह की राह में दी गयी कुर्बानी की याद में यह त्यौहार मनाया जाता है और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए सर्वोत्तम त्याग एवं बलिदान की प्रेरणा देता है. यह त्यौहार अमन-चैन एवं खुशहाली का भी पैगाम देता है. डीसी भोर सिंह यादव व पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर संवदेनशील स्थानों में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

महुआडांड़ : एसडीओ-एसडीपीओ, बीडीओ समेत कई पदाधिकारियों ने दी मुबारकबाद 

महुआडांड़ के स्थानीय जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद, मदीना मस्जिद में सुबह 7:30 ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी. जामा मस्जिद में मुफ्ती शब्बर साहब, गौशिया मस्जिद में कारी सैयद मनौव्वर साहब एवं मदीना मस्जिद में मुफ्ती अतीक उर रहमान साहब के द्वारा ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई गई. नमाज के फौरन बाद देश व दुनिया में अमन व शांति के लिए दुआ की गयी. लोगों ने एक-दूसरे से मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. महुआंड़ाड थाना प्रभारी आशुतोष यादव के निर्देश पर जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद एवं मदीना मस्जिद के बाहर नमाज के वक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. एसडीओ नित निखिल सुरीन, एसडीपीओ राजेश कुजूर, बीडीओ अमरेन डांग, सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान, थाना प्रभारी आशुतोष यादव के अलावा प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, उप प्रमुख अभय मिंज, मुखिया प्रमिला मिंज, जिला बीस सूत्री सदस्य मो. मुस्तकीम, मजहर खान, खुर्शीद आलम, शहजाद आलम आदि ने ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-4-more-buses-parked-at-khadgarha-bus-stand-caught-fire-total-9-buses-burnt-chaos/">रांची

: खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी 4 और बसों में लगी आग, कुल 9 बसें जलीं, अफरा-तफरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp