Search

लातेहार : महुआडांड़ अंजुमन कमेटी का चुनाव, 3 पदों के लिए 6 लोगों में मुकाबला समेत 2 खबरें

Mahuadand (Latehar). जामिया नूरिया जियाउल इस्लाम मस्जिद, महुआडांड़ में शुक्रवार को अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया. कुल तीन पदों के लिए छह लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. सदर पद के लिए मो इमरान अली व मो हयूम अंसारी, सेक्रेटरी पद के लिए मो नुरुल होदा व मो मजहर खान तथा खजांची पद के लिए मो शाहिद कमाल व मो जसीम शेख चुनावी मैदान में थे. सुबह आठ बजे से चुनाव का कार्य शुरू किया गया. चुनाव को ले कर लोगों में उत्साह देखा गया. लोग सुबह से ही चुनाव स्थल पर पहुंचने लगे और अपना मताधिकार का प्रयोग किया. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-instructions-to-fix-deep-freezer-in-the-morgue-of-the-hospital-dc-took-cognizance-of-the-tweet/">हजारीबाग

: अस्पताल के मुर्दा घर में डीप फ्रीजर ठीक कराने का निर्देश, डीसी ने ट्वीट का लिया संज्ञान

470 लोगों ने किया मतदान

वोटिंग में कुल 470 लोगों ने मतदान किया. समाचार लिखे जाने तक मतगणना का कार्य जारी था. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 10 लोगों की एक कमेटी बनायी गयी थी. कमेटी में मो खुर्शीद खान, शबीब खान उर्फ भोलू, सफरूल खान, कमाल अहमद, असलम खलीफा, अंजर खान, खुर्शीद आलम, शहीद खान, आजाद अहमद व मो मुर्शीद शामिल थे. चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लेकर पुलिस प्रशासन का भी सराहनीय योगदान रहा. बता दें कि महुआडांड़ स्थित जामिया नूरिया जियाउल इस्लाम मस्जिद में अंजुमन कमेटी का चुनाव पहली बार वोटिंग के माध्यम से कराया जा रहा है. इससे पहले आपसी सहमति से सदर, सेक्रेटरी व खंजाची का चयन किया जाता था. दूसरी खबर

15 जून तक बालू उठाव पर प्रतिबंध : डीएमओ

लातेहार: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, नई दिल्ली एवं पर्यावण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के निर्देश पर जिले में कैटेगरी वन एवं कैटेगरी टू बालू के उठाव पर पूर्णत रोक लगा दी गई है. जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य के मॉनसून सत्र की अवधि 10 जून से 15 अक्टूबर तक है. इस दौरान जिले के सभी बालू घाटों पर से बालू का उठाव पूर्णत: प्रतिबंधित है. उन्होंने बताया कि नदी घाटों से पारित आदेश के विपरित बालू का उठाव करते पकड़े जाने पर नियम के तहत संबंधित दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें :अपडेट">https://lagatar.in/update-chaal-dhansi-during-illegal-coal-mining-in-bhaura-2-dead-including-child-12-injured/">अपडेट

: भौरा में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसी, बच्चा समेत 2 की मौत, 12 घायल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp