Latehar : झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी शुक्रवार की शाम अचानक बालूमाथ पहुंच गया. हाथी करीब दो घंटे तक बालूमाथ शहर में विचरण करता रहा. इस दौरान शहर वासी काफी भयभीत रहे. शहर में देखते ही देखते सन्नाटा पसर गया. धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे.लोग अपने घरों में दुबक गए. हाथी चेताग के रास्ते शहर में प्रवेश किया. वहीं इस दौरान कुछ लोगों ने हाथी के पीछे चलते मोबाइल से वीडियो बनाया.
वहीं, कुछ लोग आवाज कर, सीटी बजाकर व लाइट फोकस कर हाथी को शहर से निकालने की कोशिश कर रहे थे. कुछ लोग पटाखे फोड़कर हाथी को भगाने की कोशिश में लगे रहे. हाथी चेताग के रास्ते गोविंदनगर, नूर मोहल्ला, चांदनी चौक, जामा मस्जिद होते हुए बाजारटांड़ के रास्ते गालिब कॉलोनी, जिला परिषद बस स्टैंड के पीछे से दुर्गा मंडप होते एनएच 22 रांची चतरा मार्ग, छठ तालाब, भामाशाह चौक, टमटम टोला, पेट्रोल पंप के पास पहुंचा. लोगों ने आग दिखाकर उसे कोमर जंगल की तरफ भगाया. गनीमत यह रही कि जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई. कुछ लोग छत पर खड़े होकर नज़ारा देख रहे थे. पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से लोगों को नुकसान से बचने के लिए जागरूक कर रहा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment