Search

लातेहार : सृजन मंथन कार्यक्रम में कांग्रेस को मजबूत करने पर जोर

Latehar :  लातेहार के स्थानीय परिषदन भवन में कांग्रेस ने जिला संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद व जिला प्रभारी धीरज प्रसाद साहू और मनिका विधायक रामचंद्र सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी जिला अध्यक्ष गुंजर उरांव ने की. बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर धीरज साहू ने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी में अपना बहुमूल्‍य योगदान दिया. कांग्रेस के कार्यकाल में देश आधुनिक भारत की दिशा ओर अग्रसर हुआ था.  पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी व राजीव गांधी ने देश को एक नयी दिशा देने का काम किया. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है,  पार्टी को और मजबूत करने का. संगठन में अनुशासन और एकता जरूरी है. कहा क‍ि प्रदेश में कांग्रेस का विस्‍तार किया जाना है. लातेहार जिले में बूथ से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस का मजबूत ढांचा खड़ा किया जायेगा. उन्‍होंने युवा व महिलाओं को संगठन से जोड़ने की बात कही. इसके लिए पर्यवेक्षक मनोनित किये गये हैं. विधायक रामचंद्र सिंह ने ने भी संगठन की मजबूती पर बल दिया. कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं. बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, सदस्यता अभियान को तेज करने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए सुझाव दिए गये. सभी कांग्रेसियों ने एकजुट होकर पार्टी को सशक्त बनाने का संकल्प लिया. मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ अजय नाथ शाहदेव, प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, प्रदेश प्रतिनिधि इफ़्तेखार अहमद, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव  जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी, युवा जिलाध्यक्ष अमित यादव, ल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष नसीम, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनीता देवी, जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष सुरेन्द्र भारती, वृन्दाबिहारी यादव, विश्वनाथ पासवान, टिंकू,  प्रखंड अध्यक्ष दरोगी यादव, रिगन जी, असगर खान, मोती उरांव आदि मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp