Search

लातेहार: रेलवे लाइन पर मिला खाली सिलेंडर, पुलिस ने किया नष्ट

Ranjit Kumar Latehar: माओवादियों की झारखंड और बिहार बंदी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर थी. तभी छिपादोहर एवं हेहेगड़ा रेलवे लाइन के बीच एक सिलेंडर रखा मिला. इस खबर से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई. यह सिलेंडर खाली था. लेकिन सरेंडर रेलवे लाइन के पास पाए जाने के बाद सुर्खियों में आ गया और लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर जांच शुरू हो गयी. हालांकि जांच में यह घरेलू सिलेंडर निकला. पुलिस ने बताया कि मंगलवार की आधी रात के बाद रेलवे ट्रैक पर बम जैसी संदिग्ध वस्तु मिलने पर मामले की जांच शुरू की गई. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-brainstorming-on-making-dpr-for-running-city-bus-in-ppp-mode/">रांची

नगर निगम : पीपीपी मोड में नगर बस चलाने का डीपीआर बनाने पर मंथन       

पीडब्ल्यूआई कर्मियो ने दी थी सूचना

पुलिस ने बताया कि पीडब्ल्यूआई कर्मियो ने रेलवे लाइन पर संदिग्ध वस्तु होने की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी थी. बरवाडीह के एसडीपीओ दिलु लोहार ने बताया कि जांच में इसे घरेलु उपयोग में आने वाला सिलेंडर पाया गया. यह खाली था. बाद में ऐसे मामलों में प्रोटोकॉल का पालन कर बम निरोधक दस्ते ने इसे नष्ट कर दिया. उन्होंने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर सिलेंडर रेलवे लाइन पर कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि यह सिलेंडर किसी व्यक्ति के घरेलू उपयोग का था. ट्रेन से आने जाने के क्रम में भूल से गिर गया हौगा. नक्सली बंदी के कारण सुर्खियों में आ गया. इसे भी पढ़ें-  पलामू">https://lagatar.in/palamu-tvs-motorcycle-stolen-from-nawa-market-recovered-from-kanda/">पलामू

: नावा बाजार से चोरी की गयी टीवीएस मोटरसाइकिल कंडा से बरामद       
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp