Latehar : जिले के हेरहंज प्रखंड कार्यालय परिसर में 21 अगस्त को ऊर्जा मेला का आयोजन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी कनीय विद्युत अभियंता अंकित कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस ऊर्जा मेला में ग्रामीण अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर आवेदन दे सकते हैं और उसका त्वरित निष्पादन करा सकते हैं. श्री कुमार ने बिजली उपभोक्ताओं से अपना बकाया बिजली जमा करने एवं बिजली संबंध विच्छेद से बचने की अपील की. कहा कि बिजली बिल जमा नहीं करने पर सर्टिफिकेट केस व कुर्की जब्ती जैसी कार्रवाई की जा सकती है. इसे भी पढ़ें : रूस">https://lagatar.in/russias-mission-moon-failed-luna-25s-cross-landing-on-the-moon/">रूस
का मिशन मून फेल, लूना-25 की चंद्रमा पर क्रैस लैंडिंग [wpse_comments_template]
लातेहार: ऊर्जा मेला 21 को, बिजली संबंधी समस्या का होगा निदान

Leave a Comment