Latehar : झारखंड के डीजीपी के निर्देश पर लातेहार में बुधवार को जन शिकायम समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लातेहार सदर थाना में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के रेल पुलिस महानिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी कुमार गौरव शरीक हुए. मौके पर एसडीपीओ सदर अरविंद कुमार, एसडीएम अजय कुमार रजक व लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े भी उपस्थित थे. इस दौरान लातेहार थाना क्षेत्र से 48 लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया, जिसमें 11 मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया. रेल पुलिस महानिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लातेहार पुलिस बेहतर कार्य कर रही है. शिविर का उद्देश्य शिकायतों का समाधान करना है. अधिकांश मामले जमीन विवाद से संबंधित आ रहे हैं. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मामलों के निष्पादन की जानकारी दी जा रही है. एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जहां लोग अपनी शिकायतें लिखवा सकते हैं. एसपी कुमार गौरव ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य ग्रामीणों की समस्याओं को समाधान करना है. प्राप्त बाकी आवेदनों का निष्पादन 15 दिनों में कर दिया जाएगा. इसके लिए सभी पदाधिकारी सजगता से कार्य करेंगे. बालूमाथ, बरवाडीह व महुआडांड़ थाना में कैम्प लगाए गए. यह भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-sp-listened-to-peoples-problems-in-public-grievance-redressal-programme/">रामगढ़
: जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में एसपी ने सुनीं लोगों की समस्याएं हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार : जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 11 मामलों का निष्पादन

Leave a Comment