Latehar : लातेहार व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका ऑनलाइन उद्घाटन झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश सह झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद ने किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में 14100 वादों का निपटारा किया गया और पांच करोड़ 87 लाख रुपये का सेटलमेंट किया गया. जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि लोक अदालत में वादों के निष्पादन से समय और पैसा दोनों की बचत होती है. उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. सखी मंडल को दिये गये 16 लाख रुपये राष्ट्रीय लोक अदालत में जेएसएलपीएस के तत्वावधान में स्थानीय सखी मंडल को प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीष मनोज कुमार सिंह ने 16 लाख रुपये का चेक दिया. उन्होंने चेक लेने वाली महिलाओं को इस राशि का जीविकोपार्जन के लिए उपयोग करने व जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी. विजेताओं को किया गया पुरस्कृत राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला स्तर पर आयोजित निबंध एंव पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एंव सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. निबंध प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की लक्ष्मी कुमारी को पहला, आरके प्लस टू हाई स्कूल चंदवा के आर्यन गौरव को दूसरा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की अंशु कुमारी को तीसरा पुरस्कार मिला. पेंटिंग प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की संध्या कुमारी को पहला, कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल बरवाडीह की ही रूपाली कुमारी को दूसरा एवं आरके प्लस टू हाई स्कूल चंदवा की पिंकी कुमारी को तीसरा पुरस्कार दिया गया. यह प्रतियोगिता जिला के छह स्कूलों में चल रहे लीगल लीट्रेसी क्लब में झालसा की ओर से चलाये गये 90 दिवसीय जगरूकता कार्यक्रम के अंर्तगत आयोजित की गई थी. यह भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-foreign-ministry-said-ceasefire-between-india-and-pakistan/">BREAKING
: विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत- पाकिस्तान के बीच सीजफायर

लातेहारः लोक अदालत में 14000 वादों का निष्पादन, 5.87 करोड़ का सेटलमेंट
