Search

लातेहारः पांडेयपुरा में लगा नेत्र जांच शिविर, डीसी ने किया उद्घाटन

Latehar : लातेहार सदर प्रखंड की पांडेयपुरा पंचायत में दिल्ली के लेंस कार्ट फाउंडेशन की ओर से बुधवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. डीसी उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आंख हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है. हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. आंखों के साथ-साथ हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना चाहिए.

उन्‍होंने कहा कि लातेहार प्रखंड की चिह्नित पंचायतों में लेंस कार्ट फाउन्डेशन द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर चरणबद्ध तरीके से नेत्र जांच शिविर लगाए जा रहे हैं. शिविर में विशेषज्ञ के जांच के आधार पर जिन व्यक्तियों को चश्मा की आवश्यकता पाई जा रही है उन्हें शीघ्र ही चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा. शिविर में लगभग 329 मरीजों की आंखों की जांच की गई. 

 मौके पर परियोजना निदेशक आईडीए  प्रवीण कुमार गगराई,  सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखंंडविकास पदाधिकारी, लातेहार मनोज कुमार तिवारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, चिकित्सा विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

Follow us on WhatsApp