Latehar : बरवाडीह रेलवे स्टेशन के सिग्नल व दूरसंचार विभाग के वरीय अनुभाग अभियंता पीके साहा को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई. रेलवे क्लब में आयोजित विदाई समारोह में एएसटी हरेश कुमार व सीएसआई जीतेद्र शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. अधिकारियों ने पीके साहा को बुके भेंट कर व माला पहनाकर सम्मानित किया. उन्हें उपहार कुशल जीवन के लिए शुभकामनायें दीं. एएसटी हरेश कुमार ने कहा कि पीके साहा ने समर्पण और अपनी कार्यकुशला से सबों को प्रभावित किया. उन्होंने पूरे डिवीजन में अपनी अलग पहचान बनाई है. सीएसआई जीतेद्र शर्मा नें शाहा के कार्यों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इस मौके पर पीके साहा ने कहा कि बरवाडीह रेलवे हमेशा उनके दिल में रहेगा. सेवाकाल में उन्हें सबों का सहयोग मिला. बरवाडीह एक घर और यहां के सभी लोग परिवार के रूप मे हमेशा याद आएंगे. समारोह में बीरबल कश्यप, विवेक अग्रवाल, पीडब्लूआई अरुण कुमार, रजनीश कुमार, वरुण कुमार, नीरज कुमार, अभिनंदन कुमार, रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार पांडे, ईश्वर लाल महतो, मोनाल्ड कुजूर, पंकज कुशवाहा, अभिषेक कुमार समेत कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : CM हेमंत सोरेन को ED का समन मामले में सुनवाई अब 20 जनवरी को