Search

लातेहारः किसानों ने ओवरब्रिज निर्माण की मांग को ले कफन व गिरगिट नाटक का किया मंचन

Latehar : लातेहार जिले के टोरी रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर किसानों ने सोमवार को नाटक का मंचन कर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने रेलवे क्रासिंग के समीप  कफन और गिरगिट नाटक का मंचन किया. अपने हाथों हाथों में कफन और गिरगिट का फोटो ले कर विरोध प्रदर्शन किया. नाटक के माध्यटम से किसानों ने फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण जल्द शुरू कराने और बंद पड़े फुटब्रिज का काम चालू कराने की मांग की. कफन और गिरगिट नाटक में टोरी रेलवे क्रॉसिंग जाम में फंसे लोगो की पीड़ा को दर्शाया गया और फ्लाई ओवरब्रिज, फुट ब्रिज निर्माण पर गिरगिट की तरह बदल रहे नेताओं की चुप्पी का प्रदर्शन किया गया.


 नाटक का मंचन किसान नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान के नेतृत्व् में किया गया. अयूब खान ने कहा कि अधिकांश समय टोरी रेलवे क्रॉसिंग बंद रहता है.  कई बार जाम में फंसी एंबुलेंस में मरीज की मौत तक हो गयी है. प्रदर्शन में माकपा जिला सचिव रशीद मियां, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान पचु गंझु, ललन राम, बैजनाथ ठाकुर, सजेबूल खान, एहसान खान, रवि शंकर गंझु, गुजरा भोगता, सहजीवन गंझु, त्रिभुवन गंझु, जीदन टोपनो, बुधराम बारला, सुधन गंझु, सुलेंन्द्र गंझु, चरकू खान, बिनोद उरांव, मुन्ना ग़झु, सनीफ मियां, हनीफ मियां, अब्दुल खान, संजय साव, ओसामा खान, अरुन उरांव, मो शमीम , सुदेशी गंझु, बीनू गंझु, मठु गंझु, सिमान भेंगरा आदि शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp