Latehar : प्रखंड क्षेत्र में बरसात के मौसम में किसान परेशान हैं, क्षेत्र में बारिश नहीं होने से मक्का फसल को भी नुकसान हो रहा है. बारिश सही से नहीं होने से धान का बिचड़ा भी नहीं लगा पाया है. जो किसान धान का बिचड़ा लगाए हैं वह भी बारिश के अभाव में उम्मीद छोड़ चुके हैं. मक्का एवं सब्जी की फसल पर मौसम की बेरुखी ने किसानों को यहां पर भी ना खुश कर दिया. किसानों के द्वारा लगाए गए मक्का एवं सब्जी की फसल सावन का अंत एवं भाद्रपद के आगमन के समय में भी सिर्फ प्रखर धूप के निकलने से गर्मी से सारी फसलें झुलस कर मुरझा जा रही है. इस से किसान बहुत ही हतोत्साहित हैं. किसान सुरेश लोहरा का कहना है की हम लोगों का जीवन खेती पर ही निर्भर रहता है. इसे भी पढ़ें-
धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-two-youths-drowned-while-bathing-in-damodar-river-near-chasnala-surya-dham-temple/">धनबाद: चासनाला सूर्य धाम मंदिर के समीप दामोदर नदी में स्नान करते दो युवक डूबे

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/fasal-2-191x300.jpeg"
alt="" width="191" height="300" />
किसानों को राहत पहुंचाने की मांग
मौसम के बेरुखी से ऐसा मालूम पड़ता है की अगर समय पर लोगों को सरकार का सहयोग नहीं मिल पाया तो जीविकोपार्जन के लिए अन्यत्र कहीं पलायन करना पड़ सकता है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग की है कि क्षेत्र में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए किसानों को शीघ्र ही राहत पहुंचाते हुए रोजगार उपलब्ध करवाया जाए. इसे भी पढ़ें-
सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-villagers-worship-ashadh-bonga-for-rain/">सरायकेला : वर्षा को लेकर ग्रामीणों ने की “आषाढ़ बोंगा” की पूजा [wpse_comments_template]
Leave a Comment