Search

लातेहार : वज्रपात से मचान में लगी आग, दो पशुओं की मौत

Latehar : जिले के सदर प्रखंड के बहेराटांड़ गांव में वज्रपात से एक मचान में आग लग गयी. जिससे दो पशुओं की मौत हो गयी. तेज बारिश होने के बाद भी काफी देर तक मचान के पुआल जलते रहे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को गर्जन के साथ तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान वज्रपात से मनवेर बोदरा की मचान में आग लग गयी. पुआल धूं-धूं करके जल गये. वहीं मचान में बंधे दो पशु की भी जलकर मौत हो गयी. (पढ़ें, पेगासस">https://lagatar.in/pegasus-espionage-case-supreme-court-hearing-malware-in-5-out-of-29-phones-but-no-evidence-of-espionage-investigation-report-revealed/">पेगासस

जासूसी मामला : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई , 29 फोन में से 5 में मैलवेयर, लेकिन जासूसी के सबूत नहीं, जांच रिपोर्ट में सामने आया)

प्रशासन से मुआवजे की मांग की

मनवेर बोदरा ने बताया कि वह खेती कर अपने घर और परिवार का भरण पोषण करता है. दोनों पशुओं के मरने से उनके सामने विकट परिस्थति उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने प्रखंड व जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. इसे भी पढ़ें : सितंबर">https://lagatar.in/navratri-and-other-festivals-in-september-banks-will-remain-closed-for-13-days-see-list-of-holidays/">सितंबर

में नवरात्र और अन्य त्यौहारों की भरमार, 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp