Search

लातेहार : गोदाम में लगी आग, लाखों के सामान जलकर राख

Latehar :  गर्मी के दस्तक देने के साथ अगलगी की घटनाएं बढ़ गयी है. शहर के करकट मोहल्‍ले में स्थित एक गोदाम में शुक्रवार की रात करीब एक बजे आग लग गयी. इस अगलगी में लाखों रूपये की संपति का नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गयी. गोदाम कन्‍हाई सोनी का था. वह अमूल कंपनी के डिस्‍ट्रीब्‍यूटर हैं. इस अगलगी में उनके गोदाम में रखा दो डीप फ्रीजर पूरी तरह जलकर राख हो गया. फ्रीजर में रखा सारा सामान भी जल गया. इसके अलावा गोदाम में रखे अन्‍य सामान भी जल गये. जानकारी के अनुसार, पीसीआर वैन ने पेट्रोलिंग के दौरान देखा कि गोदाम में आग लग गयी है. इसके बाद गोदाम मालिक व फायर बिग्रेड को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. कन्‍हाई सोनी ने बताया कि इस अगलगी में तकरीबन एक से डेढ़ लाख रूपये का नुकसान हुआ है. उन्‍होंने बताया कि आग में गोदाम की खपरैल छत भी जलकर नष्‍ट हो गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp