Search

लातेहार : एसओई परिसर में लगी आग, कई पेड़ व फर्नीचर जलकर राख

Latehar :  मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (एसओई) परिसार में अचानक आग लग गयी. घटना सोमवार की सुबह तकरीबन 11 बजे की है. इस अगलगी में यूकोलिप्टस के कई पेड़, सूखी लकड़ियां और बेकार पड़ी फर्नीचर जलकर नष्ट हो गये. विद्यालय प्रबंधन की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि असमाजिक तत्वों ने सिगरेट या अन्य सामग्री को चहारदिवारी के बाहर फेंका, जिससे सूखी पत्तियों में आग लग गयी और धीरे-धीरे यह आग फैल गयी. जिस परिसर में आग लगी, वहां कक्षा आठवीं का भवन है. हालांकि खुशनसीबी रही कि किसी कक्षा या भवन को नुकसान नहीं हुआ. लेकिन आग लगने की खबर से स्कूल में अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार, विद्यालय कर्मियों ने देखा कि विद्यालय के पीछे से आग की लपटें उठ रही है. कर्मियों ने पहले खुद आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन जब  आग तेजी से फैलने लगी तो फाय‍र ब्रिगेड को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की वाहन वहां पहुंची और आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े भी पहुंचे और खुद दमकल के वाहन की छत पर चढ़कर नुकसान का आकलन किया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp