Latehar: वन विभाग की टीम ने छापामारी कर कटाई कर अवैध रूप से रखे गये 35 सखुआ के बोटे बरामद किये हैं. जिले के बारियातू वन क्षेत्र में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई और तस्करी की सूचना पर वन विभाग ने यह कार्रवाई की है. वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना पर एक छापामारी टीम बनायी गयी. वन विभाग की टीम ने बारियातू के गोनिया पंचायत के चुंबा और गड़गोमा गांव के जंगलों में छापेमारी की. इस दौरान 35 सखुआ के कटे हुए बोटे और बल्लियां बरामद की गयी. बालूमाथ रेंजर नंद कुमार मेहता के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने जंगल में छिपाकर रखी गई लकड़ियों को बरामद कर बारियातू वन कार्यालय लाया. प्रभारी फोरेस्टर मंगल सिंह ने बताया कि तस्करों की पहचान कर ली गई है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जंगलों को बचाने के लिए आगे भी इसी तरह के सख्त अभियान जारी रहेंगे. इसे भी पढ़ें – अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-modi-government-has-established-peace-in-north-east-talked-about-setting-up-a-semiconductor-plant-worth-rs-2700-crore-in-assam/">अमित
शाह ने कहा, मोदी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में शांति कायम की है…असम में 2700 करोड़ का सेमीकंडक्टर प्लांट लगने की बात कही हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: वन विभाग ने मारा छापा, 35 सखुआ का बोटा जब्त

Leave a Comment