Latehar: वन विभाग की टीम ने सदर थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की है. रविवार की देर रात वन विभाग की टीम ने लातेहार रेलवे स्टेशन-बंदी पथ में एक वाहन से 30 अदद सखुआ के अवैध चौखट बरामद किया है. इस अवैध कारोबार में शामिल पिता-पुत्र संजय शर्मा पिता भोला शर्मा और भोला शर्मा पिता स्व राजेश्वर शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
दोनों शिवपुरी, लातेहार के निवासी हैं. जबकि वाहन चालक आशीष गुप्ता मौके से फरार हो गया. रेंजर नंद कुमार महतो ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुदाग और बेंदी क्षेत्र के आसपास के जंगल से लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी की जा रही है.
इस सूचना पर वन विभाग की टीम गठित कर लातेहार रेलवे स्टेशन से बेंदी जाने वाले रास्ते पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान टीम ने रास्ते पर एक पीक अप वाहन (जेएच- 01 एफएल -4944) को रोका और उसकी तलाशी ली.
वाहन की तलाशी लेने पर लगभग 30 पीस सखुआ के चौखट बरामद किया गया. इस लकड़ी का उनके पास कोई दस्ताकवेज नहीं था. उसके बाद दोनो को गिरफ्तार किया गया. रेंजर महतो ने बताया कि इस छापेमारी अभियान में प्रभारी वनपाल पिंटू कुमार, वनरक्षी पवनदीप बेक, सूरज कुमार सिन्हा, जय जयेंद्र कुमार और बिरंजन कुमार शामिल थे.



Leave a Comment