Search

लातेहार : दंपति के परिजनों से मिले पूर्व विधायक, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की

Latehar: बरवाडीह के मंगरा पंचायत के अमडीहा ग्राम में डायन बिसाही के आरोप में एक वृद्ध दंपति की हत्या रविवार देर रात कर दी गयी थी. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद वृद्ध दंपति की अंत्येष्ठि की गयी. मंगलवार को पूर्व विधायक सह भाजपा जिला अध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह अमडीहा गांव पहुंचे और दंपति के परिजनों से मिले. इस दौरान उन्होंने परिजनों को सांत्वना दिया. साथ ही हर संभव मदद करने की बात कही. इसे भी पढ़ें - प्रेस">https://lagatar.in/rahul-said-in-the-press-conference-this-is-a-fight-between-nda-and-india-kharge-said-discussed-democracy-and-saving-the-country/">प्रेस

कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल, यह NDA और INDIA के बीच की लड़ाई, खड़गे ने कहा, लोकतंत्र और देश बचाने पर चर्चा की

हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं तो होगा आंदोलन

विधायक ने नृशंस हत्या की निंदा की. कहा कि वे इसे लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करेंगे. कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं रह गयी है. अगर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है तो भाजपा जिला में आंदोलन करेगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, प्रदीप सिंह, मनोज प्रसाद, मनोज यादव, हेमंत कश्यप, जितेंद्र शाह व विवेक कुमार सिंह समेत कई भाजपा समर्थक उपस्थित थे. इसे भी  पढ़ें - हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-assistant-teacher-accused-of-molesting-and-sexually-abusing-a-minor-girl-case-registered/">हजारीबाग

: सहायक शिक्षक पर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और यौन शोषण का आरोप, मामला दर्ज 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp