Search

लातेहार: नव वर्ष पर पूर्व विधायक ने लोगों को हनुमान चालीसा भेंट किया

Latehar: लातेहार में हिंदी नव वर्ष के प्रारंभ होने पर मनिका के पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने मनिका प्रखंड के उजवाबाल ग्राम में आदिम जनजाति परहिया समाज के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हिंदु नव वर्ष की बधाई दी. उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति की अंधाधुंध अनुकरण में हम अपनी गौरवशाली परंपराओं को भूलते जा रहे हैं. अपनी प्राचीन पंरपरा व संस्कृति को हमे पुर्नजीवित करना है. उन्होंने कहा कि हमें अच्छी चीजों को ग्रहण करना चाहिए, मौके पर पूर्व विधायक ने आदिम जनजाति समुदाय के परिवारों के बीच महावीरी झंडा, हनुमान चालिसा, माला व मिठाइयां भेंट की. इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री रमेश उरांव, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सिंह, बीरेंद्र प्रसाद, विश्वनाथ राय, धर्मजीत राय, रंगलाल परहिया व सुमन परहिया समेत कई लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ेंधनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-freshers-meet-organized-at-krishna-institute-of-pharmacy-satkira/">धनबाद

: कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी सतकिरा में फ्रेशर्स मीट का आयोजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp