Latehar : जिले में नवनियुक्त 88 पारा लीगल वालंटियर का चार दिवसीय प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) कार्यक्रम संपन्न हुआ. समापन समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पीएलवी समाज में अच्छा काम करें. यह सुनिश्चित करें कि हर घर तक आपकी पहुंच हो. आम जनता को न्याय दिलाने में पीएलवी का अहम योगदान होता है. कहा कि ऐसा काम करें कि लातेहार के पीएलवी का पूरे देश में नाम हो. पारा लीगल वालंटियर गांव-गांव जाकर न्याय के लिए तरस रहे लोगों को त्वरित न्याय दिलाने में उनकी मदद करें. यह प्रयास करें कि जनता तक त्वरित न्याय पहुंच सके, गरीब व असहाय लोगों को भी न्याय मिल सकें और जनता के छोटे-छोटे झगड़े प्रारंभिक स्तर पर ही आपसी बातचीत से सुलझाया जा सके. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि न्याय की प्रक्रिया में आगे चले जाने वाले वादों में मानसिक परेशानी के साथ आर्थिक नुकसान भी होता है. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम कुमार चौरसिया मुख्य रूप से मौजूद रहे.