Search

लातेहार: दो बाइक की सीधी टक्‍कर में चार घायल

Latehar: सदर थाना क्षेत्र के लातेहार-डीही मुरूप रोड में बानपुर ग्राम के पास मंगलवार की अपराह्न तकरीबन साढ़े तीन बजे दो बाइक की सीधी टक्‍कर हो गयी. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. स्‍थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े को दी. थाना प्रभारी के निर्देश पर पीसीआर वैन मौके पर पहुंची. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया  गया. यहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. घायलों में सासंग के सोमारी देवी एवं उसका पति सुरेश उरांव का नाम शामिल है. दूसरी बाइक पर सोहदाग ग्राम की पुनीता देवी व संतोष भुईयां सवार थे. इसमें सुरेश का एक पैर टूट गया है. इसे भी पढ़ें – UPSC">https://lagatar.in/upsc-cse-2025-result-released-shakti-dubey-of-prayagraj-secured-air-1/">UPSC

CSE 2025 का रिजल्ट जारी, प्रयागराज की शक्ति दुबे ने AIR-1 किया हासिल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp