Search

लातेहारः अंतर जिला चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, तीन का आपराधिक इतिहास

Latehar: पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन चोरों का आपराधिक इतिहास रहा है. तीन चोरों की गिरफ्तारी बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह ग्राम के समीप वाहन चेकिंग के दौरान की गयी. जबकि उनकी निशानदेही पर मैक्लुस्कीगंज से एक चोर की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि एसडीपीओ, बरवाडीह दिल्लू लोहार के नेतृत्व में वाहन जांच के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया. इनमें अनूप कुजुर उर्फ बड़ा दीपक (शांतिपुर, महुआडांड़), उपेंद्र सिंह (गुआ चुंगरू, छिपादोहर) व मौसम अंसारी (लपरा,मैक्लुस्कीगंज,रांची) का नाम शामिल है. इन तीनों चोरों के निशानदेही पर विष्णु मेहता (मैक्लुस्कीगंज) को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि इस चोर गिरोह के द्वारा लातेहार के अलावा मेदिनीनगर, चंदवा, बरवाडीह, रांची, खेलारी व मैक्लुस्कीगंज में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. चोर पहले वैसे घरों की रैकी करते थे, जिसके सभी सदस्य बाहर गये हों. इसके बाद मौका मिलते घर का ताला तोड़ घर में चोरी कर फरार हो जाते थे. इसे पढ़ें- अभिजीत">https://lagatar.in/abhijeet-group-stopped-lifting-scrap-from-the-colony-area-of-power-plant-know-what-is-the-dispute/">अभिजीत

ग्रुप पावर प्लांट के कॉलोनी एरिया से स्क्रैप उठाव करने से रोका, जान‍िये क्‍या है व‍िवाद 

चोरों का रहा है आपराधिक इतिहास

एसपी ने बतया कि गिरफ्तार चोर अनूप कुजूर, मौसम अंसारी व उपेंद्र सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. तीनों पहले भी जेल जा चुके है. अनूप कुजूर पर महुआडांड़, चंदवा व छिपादोहर थाना मे एक-एक, मौसम अंसारी पर खेलारी थाना मे छह व उपेंद्र सिंह पर छिपादोहर थाना मे तीन व मनिका थाना में एक मामला दर्ज है.

बरामद की गयी सामग्रियां

इन चोरों के पास से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल, एक साइकिल, एक टैब व लैपटॉप, 10 मोबाइल, एक इनवर्टर, चांदी के गले का चेन, बिछिया व अंगूठी दो, चांदी के दो जोड़ा पायल, 25 सौ रुपये नकद एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त किये जाने वाले पिलास, पेचकस, गुप्ती, टॉर्च व बाइक का मास्टर चाबी बरामद किया है. इसे भी पढ़ें- CSR">https://lagatar.in/mou-between-ccl-and-district-administration-on-three-projects-under-csr/">CSR

के तहत तीन परियोजनाओं पर सीसीएल और रामगढ़ जिला प्रशासन के बीच MOU

छापेमारी में शामिल पुलिस अधिकारी

छापेमारी अभियान में एसडीपीओ दिल्लू लोहार, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह, पुअनि राहुल कुमार मेहता, सअनि पंचरत्न राय यादव, लातेहार थाना पुअनि अजय दास व रोहित कुमार महतो व चंदवा थाना पुअनि नारायण यादव के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp