Search

लातेहार: शिव शनि देव मंदिर का चौथा वार्षिकोत्सव एक फरवरी से

Latehar: शहर के बाजारटांड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित शनि देव मंदिर का चौथा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आगामी एक फरवरी से प्रारंभ होगा. इसकी जानकारी मंदिर के अध्यक्ष निर्मल महलका ने दी. उन्होंने बताया कि शिव शनि देव मंदिर का वार्षिकोत्सव को लेकर तैयारी आरंभ कर दी गई है. वार्षिक उत्सव को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. एक फरवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी. जबकि दो फरवरी को प्रात: 8:00 बजे शनि अभिषेक, रुद्रा अभिषेक और हवन का कार्यक्रम होगा. जबकि अपराह्न 12:30 बजे महाप्रसाद वितरण किया जाएगा. उन्होंने इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने और तन मन व धन से सहयोग करने की अपील की है. इसे भी पढ़ें - किसी">https://lagatar.in/will-not-follow-any-order-of-bjp-to-worship-any-particular-god-mamata/">किसी

विशेष भगवान की पूजा करने के भाजपा के किसी भी आदेश का पालन नहीं करेंगे : ममता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp