Latehar : लातेहार जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग भवन में सोमवार को `फ्रूट्स डे सेलिब्रेशन` आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सारे बच्चे घर से ही विभिन्न फलों की रूप सज्जा कर के आये थे. आम, अंगूर, तरबूज, लीची, अनानास, पपीता, केला, संतरा जैसे फलों का छायांकन किया. बच्चे फलों की वेश-भूषा में खुद को सुसज्जित कर प्रतियोगिता में भग लिया और प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार जीता. फलों की चित्रकला प्रतियोगिता में भी भाग लिया. प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने फल दिवस समारोह के अवसर पर हेल्दी फ़ूड की आदतों को बढ़ावा देने पर बल दिया. साथ ही जंक फूड, पैकेट फूड्स जैसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थों से बच्चों को दूर रहने की भी सलाह दी. कहा कि आजकल बच्चे ताजा हरी सब्जी और फल को नहीं खाकर जंक फूड और पैकेट फूड्स जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं और शारीरिक अस्वस्थ होते हैं. इसीलिए आज बच्चों को फलों के महत्व के बारे में बतलाने के लिए ही ये गतिविधि करायी गयी. इस अवसर पर सभी बच्चों ने आज अपने लंच बॉक्स में भी ताजे फलों के स्वाद का आनंद उठाया. विद्यालय के को -कैरिकुलर एक्टिविटी प्रभारी सूरज कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यालय के बच्चों के अंदर सृजनात्मकता और कलात्मकता को बढ़ावा मिलता है. इस अवसर पर कुछ बच्चों ने फलों का सालाद बनाया, तो कुछ ने फलों की शिल्प कला में भाग लिया. प्राचार्य ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों और सकारात्मक विचारों से बच्चों का का कौशल विकास भी होता है. मौके पर शिक्षक सचिन त्रिपाठी, राधा रमन मिश्रा, सूरज मिश्रा, शिक्षिका प्रिया, रुक्मणी, नेहा, अंबिका, नसरीन व अंचला उपस्थित थीं. यह भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/government-should-expel-pakistani-citizens-from-jamshedpur-raghuvar-das/">जमशेदपुर
से पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकाले सरकार : रघुवर दास

लातेहार : डीएवी स्कूल में फल दिवस समारोह आयोजित
