: पंच ग्राम विस्थापित व प्रभावितों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ भरी हुंकार
alt="" width="300" height="225" />
दस दिनों से गांव में चल रहा हाथियों का उत्पात
आप नेताओं ने कहा कि बिगत दस दिनों से इस गांव में जंगली हाथी ने बहुत उत्पात मचाया है. यह गांव घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा है और यहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल भरा काम है फिर भी आप की टीम यहां पहुंची. यहां पर हाथी ने लगभग 20 घरों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है और फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. गांव के लोग हाथी के आतंक से बुरी तरह डरे हुए हैं. लोग टीम बना कर रात को गांव की रखवाली करते हैं. आप के नेताओं ने प्रदेश प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक-एक घर में हुए नुकसान का निरीक्षण किया. इस दौरान आप कार्यकर्त्ता ने फसलों की क्षति का भी निरिक्षण किया. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की पार्टी इस समस्या के समाधान होने तक पार्टी चुप नहीं बैठेगी. इस समस्या पर केंद्र और प्रदेश तक के पदाधिकारियों का ध्यान है और उन्होंने निर्देशित किया है की आप की स्थानीय टीम इसपर ठोस रणनीति के तहत काम करे. जल्द ही जिला संयोजक परमेश्वर गंझू की अध्यक्षता में पार्टी इस विषय पर आंदोलन की रूप रेखा भी तैयार कर रही है. इस दौरे पर पार्टी के किसान कमिटी के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश मिस्त्री, अल्पसंखयक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मो इरफ़ान, रिंकू खान, राजकुमार जयसवाल, महेश यादव, नागेश्वर गंझू, दिनेश साहू, राजकुमार ओराओं, सुनीता देवी, निरमल ओराओं, अमृत बासपति, शेषनाथ पांडेय, बालेश्वर, कामेश्वर, विनोद, नीरज, चंद्रमणि, मनीषा, अंशु, रेखा और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें–चांडिल">https://lagatar.in/chandil-panch-village-displaced-and-affected-shouted-against-the-company-management/">चांडिल: पंच ग्राम विस्थापित व प्रभावितों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ भरी हुंकार [wpse_comments_template]

Leave a Comment