Search

लातेहार : बरवाडीह में ट्रेन से कटकर युवती ने की आत्महत्या

Barwadih : बरवाडीह थाना के खुरा बस्ती के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर लगभग 19 वर्षीय एक युवती ने आत्महत्या कर ली. उसकी पहचान खुरा ग्राम निवासी दिनेश प्रसाद की पुत्री सिपा कुमारी के रूप में हुई. घटना को लेकर मृत युवती की मां बबिता देवी के अनुसार, उनकी बेटी बीते वर्ष जनवरी में गांव के कुंदन यादव के साथ घर से भाग गई थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद किया था. युवती के पिता ने बताया कि कुंदन को मेरी नाबालिग बेटी को भगाने के आरोप में दर्ज मामले के बाद जेल भेज दिया गया था. जिसके बाद उसके जेल से बाहर आते ही मेरी बेटी फिर उसके साथ रहने लगी और घर से भाग गई और फिर आज यह घटना आज घटित हुई है. उधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना के सहायक अवर निरिक्षक अनवर अली ने घटना स्थल से एक बैग के साथ उसमें रखा सुसाइड नोट बरामद किया. जिसे कब्जे में लेने के साथ शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. उधर घटना को लेकर मौके पर भारी सख्या में लोंगो की भीड़ उमड़ी हुई थी. इसे भी पढ़ें - ईसी">https://lagatar.in/june-4-is-right-time-for-ec-to-save-its-reputation-so-that-everyone-can-be-proud-supriyo/">ईसी

को अपनी साख बचाने का चार जून सही समय, ताकि सभी गर्व कर सकें : सुप्रियो

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp