लातेहार : वज्रपात में युवती की मौत, तीन लोग घायल

Latehar : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम बारिश के बीच अचानक हुए वज्रपात से एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गयी. वहीं, एक बच्चा समेत तीन लोग घायल हो गये हैं. दो घायलों का लातेहार सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घटना चंदवा थाना क्षेत्र के तूपी गांव की है. वज्रपात की चपेट में आकर गांद के अग्नू गंझू की पुत्री रश्मि कुमारी की मौत हो गयी. जबकि सुशीला कुमारी, अमर लोहाार व करण लोहार घायल हो गये. तीनों को घायलों को चंदवा सामुदायिक केंद्र लाया गया. यहां से अमर लोहार (पिता बबलू लोहार) व करण लोहार (पिता मुनेश्वर लोहार) को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया. यहां डा सुदामा ने उनका इलाज किया. जबकि सुशीला कुमारी का इलाज चंदवा सामुदायिक केंद्र में किया जा रहा है. बताया जाता है कि जिस समय वज्रपात हुआ सभी पीड़ित घर के बाहर खड़े थे.
Leave a Comment