Latehar: मनिका थाना क्षेत्र में तालाब में डुबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. थाना क्षेत्र के हरिजन टोला स्कूल के पीछे बुढ़वासाले तालाब में नहाने संध्या कुमारी (12) वर्ष पिता गुड्डू भुईयां (बेलवाटांड़, मनिका) व अन्य सहेलियां गईं थीं. इसी दौरान तालाब के गहरे पानी में चली गयी और डूब गई. उसकी सहेलियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण तालाब के पास पहुंंचे और उसे बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वह हरिजन टोला स्कूल में कक्षा पांचवी की छात्रा थी. सूचना मिलते ही मनिका पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि तालाब में डूबने से बच्ची की मौत हुई है. बच्ची के पिता गुड्डू भुईयां ने बताया कि अपने सहेलियों के साथ बेटी नहाने गई थी. इसी दौरान गहरे पानी में डूब गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें – नये">https://lagatar.in/appointment-of-new-cec-congress-said-hastily-issued-notification-at-midnight-it-is-against-the-spirit-of-the-constitution/">नये
CEC की नियुक्ति, कांग्रेस ने कहा, आधी रात जल्दबाजी में अधिसूचना जारी की, यह संविधान की भावना के खिलाफ हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: नहाने के क्रम में तालाब में डूबी बच्ची, मौत

Leave a Comment