Search

लातेहार : ट्रेन से उतरने के दौरान गिर कर घायल हुई युवती

Latehar : बकाकाना-बरवाडीह रेलखंड में केचकी रेलवे स्टेशन के पास डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन से उतरने के क्रम में एक युवती ट्रेन से गिर गयी. इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार बेतला गेट के पास रहने वाले रामलाल रजक की 19 वर्षीय पुत्री मेदिनीनगर से ट्यूशन पढ़ कर अपने घर लौट रही थी. इसी क्रम में केचकी रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतरते समय वह फिसल गयी और रेलवे लाइन में गिर गयी. इसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ कांस्टेबल आरडी राम व स्टेशन मास्टर ने उस घायल युवती को तत्काल 108 एंबुलेंस से बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसे भेजा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक अनुपमा एक्का, सीएचओ आभा कुमारी, ड्रेसर राजेश चंद्र, बबलू और सूरज कुमार ने प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद युवती को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें–बिहार">https://lagatar.in/bihar-looting-12-lakhs-from-the-manager-of-micro-finance-company-by-firing/">बिहार

: फायरिंग कर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 12 लाख की लूट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp