Search

लातेहारः युवती के साथ दुष्किर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

Latehar : लातेहार सदर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार, युवती लातेहार शहर से अपने गांव पैदल लौट रही थी. इसी दौरान मोंगर रोड में विद्यालय के पास युवती ने एक बाइक आती देख उससे लिफ्ट मांगी. बाइक पर दो युवक सवार थे. उन्होंने उसे लिफ्ट दे दी. लेकिन, दोनो युवक उस युवती को उसके गांव नहीं ले जाकर उदयपुरा गांव ले गये और वहां उसके साथ जंगल में दुष्कर्म किया.


 इसके बाद युवकों ने उसे वहीं छोड़ दिया और फरार हो गये. युवती किसी प्रकार लातेहार महिला थाना पहुंची और घटना की जानकारी दी. युवती के लिखित आवेदन पर महिला थाना में कांड संख्या 11/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम में सदर थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता और महिला थाना प्रभारी दीपाली महली व जवान शामिल थे.


  पुलिस ने छापामारी कर दोनों आरोपियों को मनिका थाना क्षेत्र के लाली गांव से गिरफ्तार कर लिया है. उनकी पहचान सोनू ठाकुर पिता शंभू नाथ ठाकुर और राहुल ठाकुर पिता विजय ठाकुर (दोनों लाली, मनिका) के रूप में हुई है. दोनो रिश्ते में चचेरे भाई हैं. दोनों लातेार के धर्मपुर मुहल्ला  में अपना सैलून बंद र बाइक से ससुराल जा रहे थे. इसी क्रम में युवती ने उनसे  लिफ्ट मांगी थी. पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 



Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp