Latehar : लातेहार की 14 वर्षीय किशोरी को लापता हेल्प डेस्को व थाना पुलिस की मदद से कोडरमा रेलवे स्टेलशन से रेस्क्यू किया गया. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के जालिम ग्राम की किशोरी को एक अगस्तर को बरकाकाना जंक्शन के प्लेटफार्म तीन पर लापता हेल्प डेस्क रांची के मुन्नु शर्मा ने किसी से मोबाइल पर बात करते देखा. उन्हेंर किशोरी पर संदेह हुआ. इसके बाद उन्होकने चाइल्ड लाइन टीम बरकाकाना के अनुरंजन कुमार के साथ उस किशोरी से पूछताछ शुरू की. बातचीत के क्रम में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पायी.
मुन्नू शर्मा ने किशोरी के आधार कार्ड में दिए गए पता के आधार लातेहार पुलिस से सम्पर्क किया. लातेहार थाना प्रभारी सुरेन्द्र महतो ने जेएमएम प्रवक्ताे सुशील कुमार यादव की मदद से किशोरी के परिवार वालो को इसकी सूचना दी. सत्यापन के बाद मुन्नू शर्मा ने धनबाद रेलवे सिक्योरिटी कंट्रोल को इसकी जानकारी दी. वहां इसीआर/1567 शिकायत दर्ज कर की गयी. इसके बाद आरपीएफ व चाइल्ड लाइन की टीम ने किशोरी को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन से सुरक्षित रेस्क्यू किया. सूचना मिलने पर किशोरी का भाई उसे लेने कोडरमा पहुंचा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        
                                        
Leave a Comment